गौतमबुद्धनगर : डीएम की प्रेरणा से एनजीओ भी आए आगे खाने के पैकेट कर रहे हैं वितरण। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। इस कड़ी में आज पलायन करने वाले व्यक्तियों एवं निराश्रित तथा मजदूरों को 18000 व्यक्तियों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इस कार्यवाही के अंतर्गत दादरी में 5000 खाने के पैकेट, सदर तहसील में 1000 खाने के पैकेट जेवर तहसील में 500 व्यक्तियों को खाने के पैकेट वितरण किए गए हैं। इसी प्रकार डीएम की प्रेरणा से 11 एनजीओ भी आगे आए हैं और उनके द्वारा भी 11500 व्यक्तियों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा दी गई है।
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों एवं निराश्रित एवं पलायन करने वाले व्यक्तियों को खाने के पैकेट उपलब्ध।