कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए नोएडा लोक मंच शुरू किया अभियान

 नोएडा: नोएडा लोकमंच देश में आने वाले आपदाओं से निपटने के लिए हर समय तत्पर रहा है। आज जब चीन से आए कोरोना वायरस के रूप में आपदा ने दस्तक दी है। नोएडा लोक मंच ने पहल करते हुए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोगो को स्वय को साफ रहने के साथ अपने आस-पास के जगह रखने की सलाह दी गई। इस अवसर मास्क और कोरोना वायरस से जगरुक करने वाले पोस्टर भी वितरित किए गए। नोएडा लोक मंच ने कोरोना वायरस से लोगो को जागरूक करने के इस अभियान की शुरुआत नोएडा की सेक्टर 15 नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी से की।  गौतमबुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने स्वयं उपस्थित होकर लोगो को कोरोना वायरस बचने उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वायरस से बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है, कि हम स्वयं को साफ रखें और अपने हाथों को लगातार धोते रहे। जब हम किसी से हाथ मिलाते हैं तो यह वायरस हमारे म्यूकस मेंब्रेन के सहारे हमारे शरीर में प्रवेश करता है और हमें बीमार बना देता है।



सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया कि साबुन से हाथ धोना ही काफी है। सैनिटाइजर से हाथ धोना जरूरी नहीं है। आप भीड़-भाड़ इलाकों से दूर रहें सफर जितना हो सके ना करें।  उन्होंने बताया कि यदि आप बीमार हो आप को तेज बुखार आ रहा हो, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो लक्षण बीमारी के हो सकते है। लेकिन आप घबराये नहीं। इसकी जांच कराये और मास्क लगाए, लोगों से दूरी बनाकर एक हवादार कमरे में रहे। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है, लेकिन सावधानी बरतकर हम इससे संक्रमित होने से बच सकते हैं। 


नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि हमारे शहर से जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वे सभी नेगेटिव निकले हैं। अगर हम सचेत रहें और जागरूक रहें तो हम इस कोरोना वायरस रूपी आपदा से भी उसी प्रकार मात दे सकते हैं। जिस इस प्रकार शहर में आई आपदा को दे चुके हैं। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों, महिलाओं, युवाओं ने करोना वायरस से लड़ने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर डिप्टी सीएमओ शिशिर जैन, आरएन श्रीवास्तव, मुकुल वाजपेई, इंद्रा चौधरी, राजेश बैरागी,राजेश्वरी त्यागराजन, शशांक राय और नीरज भटनागर उपस्थित थे।