गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व निगरानी के संबंध में अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर कार्य करेंगे। कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वायरस के संबंध में फीडबैक लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजना सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
*उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी सतर्क हैं अभी तक हालात सामान्य हैं यदि करोना वायरस को लेकर जनपद में अफवाह फैलाई जाती हैं तो प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्रामीण स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित कर्मचारियों के द्वारा इस संबंध में अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए जनसामान्य को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर रूप से जागरूक रहेंगे और राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन चुनाव ड्यूटी की तर्ज पर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस से समस्त जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बलराम सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।