नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास का रहे हैं इसी के तहत प्रधानमंत्री ने पीएम- केयर्स फंड बनाया है जिसमें हर देशवासी अपनी स्वेच्छा से मदद कर सकता है पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की हैपीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा यह फंड कोरोना वायरस की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा
पीएम मोदी की अपील के कुछ ही मिनट बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान दिए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया ये ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है ऐसे में मदद के लिए हर जरूरी कदम हमें उठाने होंगे ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं क्योंकि अगर जान है तो जहान है मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए।कोविड19 के जंग में हर कोई योगदान देना चाहता है। उनकी इस भावना का सम्मान करते हुए पीएम-केयर फंड बनाया गया है। इसमें छोटी दान राशि भी स्वीकार की जाएगी। इससे आपदा से निपटने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और विपरीत परिस्थितियों में लोगों तक ज्यादा पहुंच होगी। इसलिए स्वस्थ भारत और पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग प्रदान करें।
कोरोना से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ रुपये