केरल सरकार ने परप्पनंगडी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शनिवार को मुर्गियों को मारने का दिया आदेश

दिल्ली  भारत में कोविड-19  के साथ ही बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आने लगे हैं। कोरोना वायरस की तरह ही हाल फिलहाल में बर्ड फ्लू की शुरूआत भी केरल से हुई है। केरल सरकार ने परप्पनंगडी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शनिवार को मुर्गियों को मारने का आदेश दिया है। केरल के कोझिकोड में भी आठ मार्च को बर्लड फ्लू के दो मामले सामने आए थे।भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या शनिवार दोपहर तक 84 हो चुकी है जबकि इस वायरस से देश में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 13 राज्यों में फैला हुआ है। इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद से कई राज्य इसे महामारी घोषित कर स्कूल, कॉलेज,,मॉल, सिनेमा घर स्वीमिंग पूल व जिम जैसी भीड़ भाड़ जगहों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दे चुके हैं।जहां से फ्लू के मामले आने शुरू हुए हैं उस इलाके के एक किलोमीटर के रेडियस में 10 स्पेशल स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। ये स्क्वॉड करीब 4000 मुर्गियों की कलिंग का काम करेंगे। एहतियात के तौर पर इलाके के 10 किमी रेडियस में चिकन स्टॉल्स और अंडों की बिक्री फिलहाल रोकी जाएगी।पुलिस और मोटर वीइकल डिपार्टमेंट पोल्ट्री के एक से दूसरे जिलों में ट्रांसपोर्ट को भी रोकने का काम करेंगे। 


केरल के रोग निरीक्षण अधिकारी के मुताबिक बर्ड फ्लू से निपटने के लिए दोनों जगहों पर 35 विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। इन टीमों ने पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों को मारने और उनके निस्तारण का काम भी शुरू कर दिया है।जहां से फ्लू के मामले आने शुरू हुए हैं उस इलाके के एक किलोमीटर के रेडियस में 10 स्पेशल स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। ये स्क्वॉड करीब 4000 मुर्गियों की कलिंग का काम करेंगे। एहतियात के तौर पर इलाके के 10 किमी रेडियस में चिकन स्टॉल्स और अंडों की बिक्री फिलहाल रोकी जाएगी।पुलिस और मोटर वीइकल डिपार्टमेंट पोल्ट्री के एक से दूसरे जिलों में ट्रांसपोर्ट को भी रोकने का काम करेंगे।  साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रभावित क्षेत्र के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में अंडा चिकन व अन्य जानवरों की खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगा दी गई है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के भी 19 मामले सामने आ चुके हैं