करीब 12000 लोगों की मदद कर चुकी है गौतमबुद्ध नगर की पुलिस

  1. गौतबुद्धनगर:( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा)
    गरीब व जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था कर उन तक पहुंचा रही गौतमबुद्ध नगर की पुलिस*

  2. लोगों तक सहायता पहुंचाने में पीआरवी का अहम योगदान*

  3. राशन व दवा की सप्लाई जारी, नहीं है कोई रूकावट* 

  4. स्वैच्छिक संगठनों से इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने की अपील*


28 मार्च 2020 नोयडा(गौतमबुद्ध नगर) ।कोरोना वायरस के खतरे ने हर खास-ओ-आम को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। रोज कमाने-खाने वालों के लिए इस मजबूरी ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने इस संकट का एक संवदेनशील उपाय निकाल लिया है। इससे पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है। पुलिस ने ऐसे घरों में राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। 


हर रोज पहुंच रहा राशन गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि हमने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारी कोशिश है कि जनपद में कोई भूखे पेट न सोए।  इसके लिए बकायदा राशन भंडार बनाया गया है। इस कार्य में अलग अलग संगठन व स्वयंसेवी संस्थायें पुलिस की मदद कर रही हैं। 


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए डिप्टी पुलिस कमिश्नर वृंदा शुक्ला मोबाइल नंबर *8595902510* को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद के जो भी गैर सरकारी संगठन इस पुनीत कार्य मे पुलिस की मदद करना चाहें वह इनसे संपर्क कर सकते हैं । 


*करीब 12000 लोगों की मदद कर चुकी है गौतमबुद्ध नगर की पुलिस*


पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि राशन भंडार से से हर रोज पुलिस गाड़ियों में राशन लोड कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस द्वारा शुरू की गयी इस सुविधा से अब तक किसी न किसी रूप में  करीब 12000  लोग लाभांवित हो चुके हैं। पीआरवी व पुलिस थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों को जैसे ही किसी कॉलर द्वारा अपनी परेशानी बताई जाती है। उसी समय कॉलर के लोकेशन पर पहुंच कर उसे जरूरी आवश्यक दवा, राशन व उसकी जरूरत की अन्य वस्तुएं आदि पहुँचाई जा रही हैं ।


गरीब व जरूरतमंदों के लिए पुलिस व  पीआरवी की उपलब्धता 24 घंटे है। लॉकडाउन में पीआरवी लोगों की सबसे बड़ी मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा भी  पीआरवी व थानों में जरूरतमंदों के फोन आने पर राशन, दूध, सब्जी, दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही पीआरवी व संबंधित थाना तुरंत  रिस्पांड कर रहा है। उन्होंने जनपद की  गैर-सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों से इस पुनीत कार्य मे आगे आकर बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।



गरीब व जरूरतमंदों के लिए पुलिस व  पीआरवी की उपलब्धता 24 घंटे है। लॉकडाउन में पीआरवी लोगों की सबसे बड़ी मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा भी  पीआरवी व थानों में जरूरतमंदों के फोन आने पर राशन, दूध, सब्जी, दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही पीआरवी व संबंधित थाना तुरंत  रिस्पांड कर रहा है। उन्होंने जनपद की  गैर-सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों से इस पुनीत कार्य मे आगे आकर बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।