जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी ऐसे सभी राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए रात दिन अपने कार्य में जुटे हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता) कोविड-19 महामारी की घड़ी में जिला प्रशासन के अधिकाडीएम बीएन सिंह के निर्देश पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कर रहे हैं कार्यवाही, जनसामान्य को पहुंचा रहे हैं राहत। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान बाहर के जन सामान्य अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी ऐसे सभी राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए रात दिन अपने कार्य में जुटे हुए हैं।



विगत दिवस देर रात्रि 12:30 बजे परी चौक पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह एवं तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह के द्वारा बाहर जाने वाले राहगीरों के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उन्हें अपने गंतव्य को भेजा गया है। वर्तमान परिस्थितियों में डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।