जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर ने किसानों के हुए नुकसान के लिए भाजपा सरकार से मुआवजा की मांग की।

 जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर व नोएडा शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दरों व किसानों की फसलों का बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में एसएसपी कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए  पहुंचे और वहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान  के लिए भाजपा सरकार से मुआवजा की मांग की। इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे व राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि



अंतर्राष्ट्रीय  बाजार में कच्चे तेल की कीमतें निम्न स्तर प'र हैं जिससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए।लेकिन देश की भाजपा सरकार ने इसमें कोई भी कमी नहीं की है।डीजल,पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसान, उद्यमी तथा देश के प्रत्येक आम नागरिक पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।



दूसरा पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और ओले पड़ने की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। किसानों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाये।  इस धरना प्रदर्शन में नोएडा महानगर कांग्रेस  अध्यक्ष शहाबुद्दीन पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र अवाना सतीश शर्मा  नंदकिशोर शर्मा अमरेंद्र कुमार सनी नागर  दिनेश शर्मा रवि भाटी  एचएन सिंह योगेश तालान नंदकिशोर चौहान  रवि वसोया रोहतास भडाणा कालू पुरुषोत्तम नागर दीपक भाटी चोटीवाला सेवादल सचिव अशोक पंडित हेमचंद नागर अनिल  राजू देवधर प्रमोद शर्मा लियाकत चौधरी   फिरे सिंह नागर सत्येंद्र शर्मा अशोक शर्मा  पवन शर्मा ललित अवाना सविंदर अवाना अली मोहम्मद समीर कमरू अंजार सुभाष शर्मा यतेंद्र शर्मा संजय तनेजा कदीर खान मोहम्मद आसिफ तोमर  सविंदर यादव  अरबाज गुड्डू गुलशन एसएस सिसोदियाविक्रम नागर अजय नागर वसील अहमद सुमन भाटी पारुल चौधरी रामभरोसे शर्मा एचएन शर्मा धारा चौहान आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।