ग्रेनो( भारत भूषण ) 24मार्च स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी.गोयंका पब्लिक स्कूल ने विषम परिस्थिति होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए विद्यालय विगत कुछ दिनों से अपने शिक्षार्थियों को घर में बैठे - बैठे अपने समय को सार्थकता में व्यतीत करने हेतु तथा इस वैष्विक बीमारी के प्रति जागरुक करने हेतु आॅन लाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है।जिसके अंर्तगत शिक्षक व शिक्षिका अपने - अपने घरों से शिक्षार्थियों के लिए शैक्षिक बीडियो एवं कार्य पत्रिका बना - बनाकर भेजकर शिक्षा देने के कार्य में लगे हुए हैं। जिससे विद्यार्थियों का तारतम्य बना रहे तथा षिक्षा के कार्य में आगे बढ़ते रहें। विद्यालयकी प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगलने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे तथा शिक्षा में निरन्तरता बनी रहेगी साथ ही सर्वे सन्तु निरामयाः की पद्धति में सबके स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।