जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार एक्शन में, चला रहा है छापामार अभियान

 गौतमबुधनगर रंगो के त्योहार होली पर सभी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्रियां उपलब्ध हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार एक्शन में, चला रहा है छापामार अभियान, खाद्य सामग्रियों के लिए जा रहे हैं नमूने 



होली त्यौहार के निकट होने के कारण खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी गौतम बुध नगर  बीएन सिंह  के निर्देशन में  तहसीलदार दादरी  राकेश कुमार जयंत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम  जिसमें सैनिक कुमार सिंह आशुतोष कुमार शमसुल नेहा एवं श्वेता चक्रवर्ती खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा छापा मारकर शिव किराना स्टोर जीटी रोड दादरी से सरसों तेल एवं वनस्पति का नमूना संग्रहित किया गया, तत्पश्चात रेलवे रोड दादरी पर स्थित प्रभात किराना स्टोर से नमकीन एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल का नमूना संग्रहित किया गया । राकेश कुमार  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  के नेतृत्व में  दूसरी टीम द्वारा  एच्छर  स्थित  ओम साई किराना स्टोर से  रंगीन कचरी , देवेंद्र भाटी  डेरी,  मंडी श्याम नगर खेरली हाफिजपुर से घी का नमूना  एवं  आजमपुर गड़ी,  खेरली हाफिजपुर से  अमीचंद की खोया भट्टी से  खोए का नमूना  जांच हेतु संग्रहित किया गया । नमूनों को  प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा  एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनमानस को होली के पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थों की सुनिश्चितता बनाए रखने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है । यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा।