बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से केवल भारत में ही नहीं अब उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना जबरदस्त नाम बना लिया है लेकिन भारत में प्रियंका चोपड़ा कितनी बड़ी स्टार हैं इस बात का सुबूत उनकी जेठानी सोफी टर्नर ने भी अपने इंटरव्यू में दिया उन्होंने एले यूएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि हम जब निक और प्रियंका की शादी के लिए भारत गए थे तो हमारे साथ बिल्कुल शाही लोगों की तरह व्यवहार किया गया था प्रियंका चोपड़ा को भारत में पूजा जाता है अपने इंटरव्यू में सोफी टर्नर ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफों के खूब पुल बांधे सना खान की मम्मी ने मेल्विन लुइस से मिलते ही कर दिया था इशारा. मत बनो इसकी दोस्तए यह वुमनाइजर है सोफी टर्नर ने इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा के बारे में कहा प्रि के साथ खासकर यह एक प्रकार की दीवानगी है आपको खुद को याद दिलाना होगा कि वह 20 साल से बॉलीवुड में हैं वह भारत में एक बड़ी हस्ती हैं जब हम वहां निक और उनकी शादी के लिए गए थे तो हमारे साथ बिल्कुल शाही अंदाज में व्यवहार किया गया था उनकी वहां पूजा की जाती है अपने इंटरव्यू में सोफी टर्नर ने प्रियंका चोपड़ा के परिवार के बारे में भी कई बातें कीं