हरियाणा से राज्यसभा का उपचुनाव

हरियाणा से राज्यसभा के लिए एक आकस्मिक रिक्ति हुई है, जिसका विवरण इस प्रकार है :


 


















सदस्य का नाम



कारण



रिक्ति की तिथि



कार्यकाल



श्री बिरेन्दर सिंह


 



त्यागपत्र



20.01.2020



01.08.2022



 


निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि हरियाणा की उपरोक्त रिक्ति को भरने के सम्बंध में राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराया जाए। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है : -


 



















































क्र.स.



कार्यक्रम



दिनांक



 



अधिसूचना जारी होने की तिथि



06 मार्च, 2020 (शुक्रवार)



 



नामांकन की अंतिम तिथि



13 मार्च, 2020  (शुक्रवार)



 



नामांकन की जांच



16 मार्च, 2020  (सोमवार)



 



नाम वापस लेने की अंतिम तिथि



18  मार्च, 2020   (बुधवार)



 



मतदान तिथि



26  मार्च, 2020 ( गुरुवार)



 



मतदान का समय



09:00 प्रातः से 4 बजे शाम



 



मतगणना



26  मार्च, 2020  (गुरुवार)


को 5 बजे तक



 



जिस तिथि से पहले चुनाव सम्पन्न होना है



30  मार्च, 2020  (सोमवार)