- कोविड19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जन सामान्य व दूकानदारों को किया जा रहा है जागरूक
नोएडा ( फेस वार्ता) गौतमबुद्धनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन सामान्य को खाद्यान्न,फल,सब्जी, दूध, दवायें व अन्य जरूरी वस्तुए उपलब्ध कराने के लिए 39 – ई कॉमर्स कम्पनियों को ऑनलाइन डिलीवरी सर्विसेज में छूट प्रदान की गई है। उक्त जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में जनता को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से मिलकर कार्य कर रहे है।
उन्होने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जन सामान्य को कोई असुविधा न हो इसके लिए ऑनलाइन डिलीवरी सर्विसेज में 39 – ई कम्पनियों को छूट प्रदान करने के साथ ही रेहड़ी, ठेला – ठिलिया आदि को भी इस शर्त के साथ अनुमति प्रदान की गई है कि वह भ्रमणशील रहेंगे तथा एक बार में दो से अधिक व्यक्तियों को इंटरटेन नहीं करेंगे व सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे। इन लोगों के लिए किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है।
उन्होने बताया कि जरूरी वस्तुओं की दूकाने खुली हुई है, दूकानों में सामान की पर्याप्त उपलब्धता है दूकानदारों को सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जागरूक किया गया है । उन्होने यह भी बताया कि जमाखोरी व मुनाफाखोरों पर पुलिस की कड़ी नजर है तथा शिकायत सही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त बीमार, गरीब एवं जरूरतमंदो को पीआरवी 112 के माध्यम से खाने पीने की वस्तुयें, दवा आदि भी पहुँचायी जा रही है। उन्होने बताया कि पैदल जा रहे वर्कर्स / परिवारों के ठहरने, भोजन, पानी और उनके चिकित्सीय जाँच आदि की भी व्यवस्था की गई है।
-