ग्रेटर नौएडा वेस्ट की हाई प्रोफाईल सोसाईटी में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा

ग्रेटर नोएडा:दिनांक 05-03-2020 को ग्रेटर नौएडा वेस्ट की हाई प्रोफाईल सोसाईटी अरिहन्त आर्डन में मृतका श्रीमति नीरजा चैहान की हत्या की घटना का अनावरण करने हेतू तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतका के मोबाईल फोन की जाँच करने पर पाया गया कि मृतका सोशल साईट के ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप पर एक्टिव है तथा मृतका के भारी संख्या में फालोवर्स है ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप तथा सोसाईटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरो की गहन जाँच पडताल करने पर राघव कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी- म.नं0 डी- 167 पीरगढी कैम्प दिल्ली हालपता- सच कहूँ कम्पनी सै0- 80 नौएडा गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति मृतका उपरोक्त के साथ अत्यधिक पायी गयी, मृतका तथा राघव उपरोक्त का ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप पर विडियो शेयर करना पाया गया तथा ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप के माध्यम से दोनो का आपसी मेल-जोल बढ गया तथा राघव कुमार का मृतका के घर पर सीधे आना जाना शुरु हो गया ,मृतका द्वारा राघव को अपना परिचित बताकर सोसाईटी के गेट पर एन्ट्री करने से भी मना कर दिया गया था। 



 उपरोक्त प्रकरण मे मृतका श्रीमति नीरजा चैहान की हत्या करने वाले अभियुक्त राघव कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी- म.नं0 डी- 167 पीरगढी कैम्प दिल्ली हालपता- सच कहूँ कम्पनी सै0- 80 नौएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पुछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त राघव व मृत्तका नीरजा चैहान की मुलाकात ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप के माध्यम से लगभग दो ढाई वर्ष पहले हुई थी। जिस पर अभियुक्त राघव व मृतका नीरजा का अकाउन्ट था जिसके जरिये दोनो तरह-तरह की वीडियो बनाया करते थे व एक दुसरे को शेयर किया करते थे, जिससे दोनो में करीबी बढने लगी,  और अभियुक्त राघव का मृतका के घर पर बिना रोक टोक आना जाना शुरु हो गया, विगत दिवस को मृतका नीरजा के घर पर दोनो का पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया था जिस कारण अभियुक्त द्वारा मृतका के साथ मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी गयी एवं अभियुक्त राघव ने बताया कि हत्या के बाद वो मृतका का मोबाईल व मृतका के घर का बाहर से ताला लगा कर चाबी भी लेकर चला गया था, मृतका के मोबाईल व चाबी के गुच्छे को अभियुक्त ने अपने घर के पास फेंक दिया था जिनको अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर लिया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


1.राघव कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी- म.नं0 डी- 167 पीरगढी कैम्प दिल्ली हाल पता- सच कहूँ कम्पनी सै0- 80 नौएडा गौतमबुद्धनगर ।बरामदगी का विवरण-*1. मृतका का मोबाईल फोन कम्पनी वन प्लस 3ज् 2. चाबी का गुच्छा मय चाबी*अभियोग का विवरणः-*मु.अ.सं0 178/20 धारा- 452/302 भा0द0वि थाना बिसरख गौतमबुद्धनग