ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करते हुए  ग्रामों को सैनिटाइज करने का कार्य

गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता): कोविड-19 महामारी से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर समस्त विभागीय अधिकारी एक्शन में, लगातार अपने अपने स्तर पर कर रहे हैं कार्यवाही। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस पर नियंत्रण करने एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर अन्य अधिकारी भी अपने अपने स्तर पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।



इस श्रंखला में जिला पंचायत राज अधिकारी कुवंर सिंह यादव एवं उनकी टीम के अधिकारी गण लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करते हुए  ग्रामों को सैनिटाइज करने का कार्य भी सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही साथ पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा साफ सफाई के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार सभी ग्रामों में निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है।