गौतबुद्धनगर जिले में करोना वायरस की 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए


 नोयडा ब्रेकिंग.... गौतबुद्धनगर:  में करोना वायरस की 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं ।ये जानकारी सीएमओ ने दी। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज सेक्टर 100 की निवासी महिला है जो हाल में फ्रांस से आई है और पहले से आइसोलेशन में भर्ती है।दूसरा मरीज सेक्टर 78 के हाइप पार्क सोसायटी में रहते है।उन्हें भी आइसोलेशन मै रखा गया है।दोनो के सविलेन्स की कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है।गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। ये कंट्रोल रूम चैबीसों घण्टे संचालित हैं।


जिनके हेल्पलाइन नंबर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी देने के लिए गौतमबुद्ध नगर के निवासी इन मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नम्बर और ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।





चिकित्सा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 8076623612, 6396776904


राजस्व विभाग का हेल्पलाइन नंबर-01202569901


ई-मेल आईडी dmgbncorona@gmail.com