एडीसीपी से मिला नोवरा ,कम्युनिटी पुलिसिंग  में ग्रामीणों का मिलेगा साथ 

कुमार रणविजय सिंह को कमिशनरी में कानून व्यवस्था बेहतर होने पर दिया धन्यवाद 


नॉएडा - गौतम बुध नगर के एडीसीपी कुमार रणविजय सिंह से मिली , इस दौरान संस्था ने कमिशनरी आने के बाद बदले हुए कानून व्यवस्था पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन सौंपा , इसके अलावा कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा ग्रामीण इलाकों को भी सुरक्षित रखे जाने की मुहीम में ग्रामीणों का साथ मिलने का आश्वासन नोवरा द्वारा रणविजय सिंह को दिया गया , संस्था ने कोरोना वायरस के चलते होने वाली समस्याओं और आम जनमानस का पुलिस और प्रशाशन को मिलने वाले साथ पर व्यापक बातचीत हुई। संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के होली के समय कमिशनरी बनने का एहसास सबसे ज़्यादा हुआ , जब होलिकादहन पर भी नज़दीकी चौकी से पुलिस बल उपस्थित रहा एवं लगातार क्षेत्र के लोगों से संवाद बनाये रखा , जिससे कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।  उपाध्यक्ष अजय चौहान ने कहा के पुलिस हो या प्रशाशन ,ऐसे समय में आम जनता का साथ दोनों को ही चाहिए , इसलिए नोवरा आम ग्रामीण एवं प्रशाशन अथवा पुलिस के बीच ज़रूरत पड़ने पर एक पुल का भी कार्य करने को तैयार है ,महासचिव पुनीत राणा ने कहा के दिल्ली में हुए दंगों के बाद भी शहर में लगातार शांति बनी रही यह यहाँ की पुलिस की बहुत बड़ी सफ़लता है। 

 

 

इस दौरान एडीसीपी को पुष्प , नोवरा के प्रयासों पर  अध्यक्ष द्वारा लिखी पुस्तिका एवं धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया।  एडीसीपी महोदय ने नोवरा  के प्रयासों को सराहा और कहा के कम्युनिटी पुलिसिंग और कारगर किया जाएगा एवं शहर को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने को नोवरा जैसी संस्थाओं का साथ लिया जाएगा।