गौतमबुद्धनगर : जनपद में टी.बी. के मरीजों को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का निरंतर रूप से प्रयासरत हैं और सरकार की योजना का लाभ पहुंचाते हैं टी.बी. के मरीजों को पुष्ट बनाने की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है । जिलाधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से टीबी के मरीजों को पुष्ट बनाने के उद्देश्य से कई स्वैच्छिक संस्था भी आगे आई हैं जिनके द्वारा मरीजों को पुष्ट बनाने के लिए पोस्टिक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।
इस श्रृंखला में विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दादरी पर प्रधानमंत्री की अति महत्वपूर्ण " END TB 2025 " की योजना के अंतर्गत टी.बी. से ग्रसित बच्चो को पोषणाहार का वितरण जिला क्षय रोग समिति गौतमबुद्ध नगर ने रोटरी क्लब नोएडा के सहयोग से कराया गया, जिसमे शासन की गाइडलाइन अनुसार (आटा, चावल, दलिया, सोया, खिचड़ी ,फल, दाल ) के पोषक आहार पैक का वितरण हुआ है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र की आशा, आंगनवाड़ी का पूर्ण सहयोग लिया गया एवं उन्हें पुनः टी.बी. की जानकारी दी गयी।
वितरण मे डॉ. नेपाल सिंह ACMO, डॉ. शिरीष जैन DTO, डॉ. अमित कुमार अधीक्षक दादरी ,डॉ संजीव motc, श्रीमति सुनयना अरोरा, रविन्द्र राठी, पवन भाटी. श्रीमति शिल्पा, अनिल, कपिल चौधरी, चौहान एवं रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्य डॉ धीरज भार्गव, निर्झर मेरोत्रा, दयानंद शर्मा, समीर आनन्द, राजेश मिश्रा, नीरज पंडित, अप्रूव राज मौजूद रहे। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जैन के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा टी.बी. के मरीजों को सरकार के द्वारा भी जो सुविधाएं प्रदान की जाती हैं वह भी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही हैं।