ग्रेटर नोएडा कुलेसरा गांव के मधुबन बिहार का मुनि में आज भाजपा कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को और तेजी लानी होगी उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में और तेजी लाएं उन्होंने कहा कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव एवं सेक्टरों का तेजी के साथ विकास हो रहा है
उन्होंने कहा कि कुलेसरा गांव में सड़क नाली खड़ंजा सीवर लाइन का काफी हद तक कार्य करवाया जा चुका है और जो कार्य बचे हैं उन्हें भी तेजी के साथ करवाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का सर्वागीण विकास हो रहा है उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर है कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक तेजपाल सिंह नगर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया इस अवसर पर दूसरे मंडल के अध्यक्ष रवि भदौरिया उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुशवाहा महामंत्री जितेंद्र सेन हां संदीप गोयल मनोज चौहान सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे