शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बीएन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवं अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुध नगर के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का प्रचार प्रसार करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत "स्वास्थ संबंधी प्रश्नोत्तरी एवं मेहंदी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया तथा दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन विजेताओं को बैडमिंटन सेट, कॉक और बैडमिंटन नेट प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर खादर में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा विजेता बच्चियों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांस पकार्यक्रम भी आयोजित की गई ।इस अवसर पर श्रीमती पूनम तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ,अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आईसीडीएस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का प्रचार प्रसार करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।