अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है: जिलाधिकारी

 गौतमबुधनगर: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अंधा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। अतः आपकी जीवन अमूल्य है सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवाएं। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों के अड्डों से खरीदकर शराब का सेवन ना करें। उन्होंने बताया कि मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकान से सील लगी बोतल खरीद कर ही करें और यदि आपके आसपास अवैध शराब के निर्माण में बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो आप मोबाइल नंबर 9454 465654,9454466423,9454466424,9454466425,9897020992,8737042023,8454466408,9792929203 पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं, आपकी पहचान गुप्त रखी जाए।