अशिक्षित महिला और दिल्ली पुलिस की महिला दोनों एक साथ सड़क पर चलने वाले टू व्हीलर सवारियों को दुर्घटना के कारण की दिलाई याद

हेलमेट मैन के अभियान में महिला दिवस पर अशिक्षित महिलाओं ने पढ़े लिखे लोगों से किया अपील मत मारो अपने घर की महिलाओं को खुद अच्छा हेलमेट पहनते हो और पत्नी को नकली हेलमेट पहना देते हो ताकि दुर्घटना में उसकी मौत हो जाए. ऐसा ही कुछ दिल्ली की सड़कों पर अजमेरी गेट के रेड लाइट पर महिलाओं ने हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के अभियान में कहा और दिल्ली पुलिस भी बहुत गुस्से में दिखी जो पढ़ लिख कर भी लोग अनपढ़ की तरह सोच रखते हैं.



आज महिला दिवस के कार्यक्रम में हेलमेट मैन मुख्य अतिथि के रूप में अशिक्षित महिला और दिल्ली पुलिस की महिला दोनों एक साथ सड़क पर चलने वाले टू व्हीलर सवारियों को दुर्घटना के कारण की दिलाई याद. अक्सर देखा जाता है दिल्ली में दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. लेकिन इस नियम का लोग अच्छे से पालन नहीं करते हैं खुद पुलिस से बचने के लिए बिना आईएसआई मार्का का हेलमेट लगाते हुए सड़क पर निकल जाते हैं और दुर्घटना होने पर अपने ही हेलमेट से चोटिल होकर मौत के शिकार हो जाते हैं. हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पूरे भारत में मशहूर हैं हेलमेट मैन के नाम से अब तक 27 हजार हेलमेट बांटकर 2 लाख 15 हजार बच्चों तक निशुल्क किताबें पहुंचा चुके हैं. भारत में 36 प्रतिशत महिला अभी भी अशिक्षित है. भारत को 100 प्रतिशत साक्षर करने का प्रयास राघवेंद्र कुमार पिछले 6 साल से कर रहे हैं. इस अभियान में वैसे भी महिला पुस्तक मांगती हैं जो खुद पढ़ नहीं पाई लेकिन अपने बच्चे को शिक्षा के लिए मेहनत करती रहती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेलमेट मैन अशिक्षित महिला को मुख्य अतिथि बनाया और लोगों से अपील किया भारत में नवरात्र के दिन कन्या पूजते हैं पुण्य पाने के लिए लेकिन अगर वह कन्या अशिक्षित रह गई तो आपका पूजा व्यर्थ चला जाएगा. इसलिए सभी कन्या को शिक्षा देकर पूजा करेंगे तो उसका फल आपको निश्चित मिलेगा. और भारत में कोई भी लड़की अशिक्षित नहीं रहेगी. यही शिक्षा का मैसेज आज सड़क सुरक्षा को भी मजबूती देने के लिए एक अलग तरह का लोगों को संदेश मिला. अशिक्षित महिलाओं ने सड़क पर चलने वाले सभी पुरुषों को संदेश दिया. अधिकतर लोग सड़क पर बाइक  चलाते वक्त खुद अच्छा हेलमेट पहनते हैं और पीछे बैठने वाली महिला को एक छोटा सा टोपी दे देते हैं. उनकी यह छोटी गलती उनके जीवन की सबसे बड़ी सीख बन जाती है. और 80% दुर्घटना होने पर जो पीछे महिला बैठी रहती हैं दुर्घटना में मौत के शिकार हो जाती हैं. भारत में अब तक लाखों दुर्घटना प्रति वर्ष होती है लेकिन फिर भी इन गलतियों से लोग सिखते नहीं हैं. आज इन्हीं गलतियों को सुधारने के लिए सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक किया गया. पीछे बैठने वाली महिला को भी मजबूत हेलमेट देकर उस परिवार को संदेश दिया जो अक्सर सड़क पर इस तरह की गलतियां करते रहते हैं ताकि इस घटना से सीख लेकर दोबारा गलती करने की कोशिश ना करें. दिल्ली पुलिस भी आज हेलमेट मैन के अभियान को देखकर सर झुका कर सेल्यूट किया.  और यह भी कहा महिलाओं के प्रति जागरूकता पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए. हेलमेट मैन यह सब कार्य अपनी जेब से करते हैं.
आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे शुभम सिंह. मुकुंद सिंह विकास पांडे धनलक्ष्मी सिंह राघव जा अमित राणा दिल्ली पुलिस SHO IK Jha दिल्ली ट्रैफिक HC pookunhi  .Hc Bajeeth. Hc  Akhilesh.Asi Amarpal. , HC Rajesh Kumar, Sunita ,Pooja, Sandeep Chawla. Helmet man raghvendra kumar.