अप्रैल 2020 के अंत तक कक्षा 6 - 10 तक के विद्यार्थियों के लिए होंगे जीनियो के निःशुल्क लाइव क्लास

नई दिल्ली (फेस वार्ता), 27 मार्च 2020: कोरोनावायरस महामारी से एहतियात बरतते हुए पूरे देश के लाखों स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हंै। देश के 1.8 मिलियन से अधिक स्कूली बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। इस दौरान उनकी पढ़ाई की कमी पूरी करने के लिए स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के इंटरैक्टिव डिजिटल प्लेटफॉर्म जीनीयो ने निःशुल्क लाइव क्लास देने की घोषणा की है। कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को जीनीयो के मेंटर पढ़ाएंगे। जीनीयो अपनी सामाजिक पहल रुस्मंतदपदहछमअमतैजवचे के तहत सीबीएसई स्कूलों के नए शैक्षिक वर्ष के फस्र्ट टर्म सिलेबस के आधार पर गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की लाइव क्लास देगा। इसका लाभ एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें पढ़ाने वाले अन्य स्कूलों को भी होगा।विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद रखने की सरकारी सलाह मिलने पर रुस्मंतदपदहछमअमतैजवचे की शुरुआत  की गई है। बच्चे घर पर पढ़ाई जारी रखें इसलिए जीनीयो के मेंटर स्कूल के पाठ्यक्रम के आधार पर टाॅपिक के हिसाब से कक्षाएं आयोजित करेंगे। कांसेप्ट की स्पष्टता के लिए जीनीयो के प्लैटफाॅर्म   पर वीडियो और एक्सप्लोरीमेंट शामिल होंगे। मेंटर सपोर्ट से विद्यार्थियों का संशय दूर होगा और उनके शैक्षिक मूल्यांकन में भी मदद दी जाएगी। लाइव क्लास के बाद रिकॉर्ड किए गए सेशन होंगे जो जीनीयो यूट्यूब चैनल पर हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे।जीनीयो प्लैटफाॅर्म में इसके प्रमुख भागीदारों अवंती, लैबइनऐप, खान अकादमी और अंग्रेजी हेल्पर भी शामिल होंगे। इस तरह विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा में दुनिया की कुछ शानदार प्रतिभाओं की सामग्री का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए खास तौर से तैयार नोट्स, वीडियो, मूल्यांकन और पाठ दुहराने की व्यवस्था होगी ताकि शिक्षा के सिद्धांत और व्यवहार दोनों पक्षों में उनका ज्ञानवर्धन हो।इस पहल पर शावरी चटर्जी, प्रमुख - डिजिटल इनिशिएटिव्स, स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोविड-19 की महामारी से पूरी दुनिया के लाखों बच्चों के पढ़ने की दिनचर्या प्रभावित हुई है। हमारा मानना है कि बच्चों की समग्र शिक्षा के लिए उनका हर दिन गुणवत्तापूर्ण ज्ञान प्राप्त करना अनिवार्य है। इसलिए आज के हालात में उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हम उन्हें बिना रुके गुणवत्तापूर्ण ज्ञान अर्जित करने का यह अवसर दे रहे हैं। हम शिक्षा को जन-जन तक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शिक्षा कभी रुके नहीं और बच्चों को निरंतर अच्छी शिक्षा सुलभतया मिलती रहे।’’विद्यार्थी निःशुल्क साइन अप कर लाइव क्लास में शामिल हो सकते हैं। लॉग इन करने के बाद वे स्टैंडर्ड चुनेंगे और ‘ज्वाइन लाइव क्लासेस’ पर क्लिक करेंगे। इसके बाद उन्हें क्लास शेड्यूल और सभी शिक्षण सामग्री मिलेगी। जीनीयो लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग मोबाइल फोन, पीसी, लैपटॉप, क्रोम बुक और टैबलेट पर किया जा सकता है।


जीनीयो का परिचय


सिंपल और स्मार्ट लर्निंग का इंटरएक्टिव डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘जीनीयो’ पढ़ाई करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन है जो विद्यार्थियों को बुनियादी कांसेप्ट की गहरी समझ प्राप्त करने और उसे दैनिक कक्षा में उपयोग करने में मदद करता है। इस तरह बच्चों में सीखने की नींव मजबूत होती है।वर्तमान में कक्षा 6 से 10 के विज्ञान, गणित और अंग्रेजी पढ़ने के लिए जीनीयो उपलब्ध है। यह सीखने की उनकी निजी क्षमता, उनकी गति से पढ़ने का माहौल देता है जिसमें कभी भी, कहीं भी शैक्षिक सामग्री उपलब्ध रहती है। ये सामग्रियां इस तरह बनी हैं कि विभिन्न डिजिटल उपकरणों और प्लेटफार्मों पर इनका उपयोग किया जा सके।इसके अतिरिक्त जीनीयो शिक्षकों को एक जगह सभी जरूरी शिक्षण सामग्रियों का केंद्रीय भंडार देकर पढ़ाने का काम आसान बनाता है। अधिक जानकारी के लिए ूूू.हमदमव.पद देखें।स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड  का लक्ष्य सब्सीडियरी कम्पनियों के सहयोग से वैश्विक ‘जनसंख्या का लाभ’ लेने के अवसरों पर काम करना है। स्कूलनेट के 3 ई (शिक्षा, रोजगार योग्यता और रोजगार) एजेंडे को पूरा करने के लिए 3 प्रमुख आॅफर हैं:


ऽ के 12 स्कूल के लिए एडटेक साॅल्यूशंस - शिक्षा देने-ग्रहण करने के मूल्यांकन में बेहतर परिणाम दे रहे हैं
ऽ तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण और प्रशिक्षण (टीवीईटी) सेवाएं -
रोजगार योग्यता और रोजगार से जोड़ने की सुविधा बढ़ाने के लिए
ऽ अंग्रेजी भाषा की शिक्षा और कौशल प्रदान कर वैश्विक कार्यबल का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना
 
स्कूलनेट ग्रुप ने अपनी निजी और अन्य विविध बौद्धिक संपदाओं के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में 45,000 से अधिक संस्थानों तक पहुंच और पहचान बनाई है। भारत के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 40,000 से अधिक स्कूलों में स्कूलनेट मौजूद है। इसके 200 से अधिक कौशल विकास संस्थानों का नेटवर्क है। इस तरह स्कूलनेट सीधे तौर पर प्रति दिन 1.5 करोड़ लोगों का जीवन बेहतर बनाने में लगा है। आने वाले समय में इसके 12 करोड़ लोगों से जुड़ने की संभावना है। अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया समेत पूरी दुनिया के 17 देशों में स्कूलनेट के प्रोग्राम उपलब्ध हैं। इस बात की जानकारी रेशमाा ने दी