अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया

गौतमबुधनगर :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर  और पंचशील एनजीओ के संयुक्त तत्वाधा।न में बरौला नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर डॉ नेहा शर्मा, डॉक्टर सुचित्रा प्रसाद, डॉक्टर शालिनी गुप्ता, प्रीती चौहान सुमन चौहान कुसुम शर्मा प्रसून लता अंग, सुजाता गौतम, कुमारी क्षमा प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह अकेला, और पंचशील एनजीओ के अध्यक्ष हरिओम कुमार ने महिलाओं को संबोधित किया वह महिलाओं के हक में कानून बना देना काफी नहीं है न्याय के लिए समाज को जगाना होगा इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पीएलवी विशाल विशाल तेवतिया अशोक कुमार, सूरज सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा, वह महिला पीएलबी मधु,रेखा, विमलेश शर्मा, दिनेश भारद्वाज,और साधना सिंह आदि सम्मानीय महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में जानकारी दी इस मौके पर अनेक महिलाओं को सम्मान देकर और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा शिक्षक कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया


 


समारोह में मेघा गौतम कनिष्का गौतम प्रिया चौहान एलएस तृषा रूपम भावना आदि बच्चियों ने नृत्य के जरिए  महिलाओं को प्रोत्साहित  किया  समारोह में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने काफी संख्या में मौजूद थी कार्यक्रम के समापन पर सभी ने रंग अमीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और होली मिलन समारोह किया