ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा सहारा गोलचक्कर के पास से एक टैंकर जिसमे अन्दर छिपी अवैध शराब हरियाणा मार्का को मय दो अभि0 1. सुमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम रोणा थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा 2. गौरव पुत्र रामनारायण निवासी मटीन्टू चैक खरखोदा सोनीपत हरियाणा शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्तगण बेहद शातिर किस्म के शराब तस्कर है जो प्रान्त हरियाणा निर्मित अवैध शराब को दिल्ली, उ0प्र0 एंव बिहार प्रान्तो में ले जाकर बेच कर अवैध रूप से अनुचित भारी धनराशी अर्जित करते है। अभियुक्तगण इस अवैध शराब तस्करी के धंधे में काले तेल के टैंकर वाहन को प्रयोग में लेते है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.सुमित पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम रोणा थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा।
2. गौरव पुत्र रामनारायण नि0 मटीन्टू चौक खरखोदा सोनीपत हरियाणा
*अभियुक्त से बरामदगी* 1. 144 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का ,2. एक काले तेल के टैंकर न0 यूपी 20 टी 3077
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0स0 205/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा।