अधिनियम2013  ' के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

नोएडा: बी एन सिंह जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के मार्गनिर्देशन में  श्रीमती गुँजा सिंह,नोडल अधिकारी( Posh act) /उप जिलाधिकारी जेवर  और जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा  # कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम2013  ' के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
 कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य विभिन्न उद्योगों, कार्यालयों और संस्थानों में ऐसा माहौल बनाना है ,जिससे कार्यरत महिला कर्मचारियों को गरिमा के साथ काम करने का समान अवसर प्रदान  हो सके।कार्यशाला के माध्यम से POSH Act 2013 के विभिन्न प्रावधानों की चर्चा कार्यालयों, उद्योगों और संस्थानों  में गठित #आंतरिक शिकायत समिति 'के अध्यक्ष और सदस्यों  तथा संस्थानो के employee के साथ की जानी है,जिससे वो समझ विकसित कर सके कि किस प्रकार "आंतरिक शिकायत समिति "का गठन करने है,किन किन शिकायतों  का  किस प्रकार निस्तारण करना है,अपने अपने कार्यालयों के  employee   को  कैसे कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करना है आदि।
   इस उद्देश्य से दिनांक 5 मार्च 2020 को  नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र,  ब्लॉक A ,प्लाट न0 129G,फेस 2 नोएडा में स्थित Interra it के ऑफिस  के सभागार में कार्यशाला का आयोजन  अपराह्न 3 बजे से किया  जा रहा है।