नोएडा : थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा आम जनता के साथ इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 25 अदद मोबाइल, 12 एटीएम/डेबिट कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, 05 भारतीय निर्वाचन आईडी, 04 चैक बुक, 02 जिओ इन्टरनेट डिवाइस, 08 सिम कार्ड, 02 पैन ड्राईव, 01 रबर स्टाम्प मोहर एक गाडी थार जीप नम्बर यूपी 76 एडी 4242 व 197100 नगद रूपये बरामद।
दिनांक 28.02.2020 को वादी लव कुमार निवासी-उत्तम नगर दिल्ली द्वारा नामित अभियक्त रोशन आदि के विरूद्ध इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर 41700 रूपये की ठगी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 20 पर मुकदमा अपराध संख्या 169/2020 धारा 420/467/468/406 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के संबध मे उच्चाधिकारी के निर्देशन मे तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अटटा पीर चैराहा सैक्टर 18 नोएडा से अभियुक्त 1. अंकित चैहन पुत्र स्व0 दीपप्रकाश सिंह चैहान नि0-विष्णु गढ रोड छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज हाल पता फ्लैट न0 99 सिद्धार्थ निकेतन थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद 2. रोशन पुत्र स्व0 हरेराम सिंह नि0-ग्राम नाजिलगज थाना जनताविहार जिला छपरा बिहार हाल पता ग्राम अटटा सैक्टर 27 नोएडा 3. सज्जात आलम पुत्र मौ0 कय्युम नि0-खैरा पोस्कापुर थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार हाल अटटा सैक्टर 27 नोएडा 4. उमेश पुत्र कन्हैयालाल शर्मा नि0-ग्राम अमरतपुर थाना चन्डोस जिला अलीगढ हाल पता भारत पैट्रोल पम्प के सामने लिंक रोड साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को उपरोक्त घटना मे प्रयुक्त 25 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के ,12 एटीएम/डेबिट कार्ड विभिन्न बैको के, 4 पैन कार्ड, 03 आधार कार्ड, 05 भारतीय निर्वाचन आईडी, 04 चैक बुक विभिन्न बैको के ,02 इन्टरनेट डिवाइस जिओ कम्पनी , 08 सिम कार्ड वोडाफोन व जिओ कम्पनी , 02 पैन ड्राईव, 01 रबर स्टाम्प मोहर एक गाडी थार जिप न0 यूपी 76 एडी 4242 व उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 41700/- रुपये व अन्य व्यक्तियो से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर प्राप्त किया 155400/- रू0 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर उक्त घटना का इकबाल करते हुए जनता के अन्य व्यक्तियो के साथ भी इण्डिगो एयरलाईन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त उपरोक्त इण्डिगो एयरलाईन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर भोली भाली जनता के व्यक्तियो के साथ मोबाइल से सम्पर्क कर मैसेज भेजा जाता था एवं मोबाइल द्वारा व्यक्तियो से रिज्यूम प्राप्त करते थे एवं रिज्यूम प्राप्ति के उपरान्त कहा जाता था कि आपका रिज्यूम स्वीकार कर लिया गया है और इण्डिगो मे एयर टिकटिग मे आपको नौकरी ऑफर कि जा रही है तथा विश्वास मे लेकर विभिन्न खातो मे रूपये डलवाते थे तथा खातो मे धनराशि आने के बाद मोबाइल स्वीच ऑफ कर लेते थे तथा सिम एंव मोबाइलो को नष्ट कर दिया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. अंकित चैहन पुत्र स्व0 दीपप्रकाश सिंह चैहान नि0-विष्णु गढ रोड छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज हाल पता फ्लैट न0 99 सिद्धार्थ निकेतन थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
2. रोशन पुत्र स्व0 हरेराम सिंह नि0-ग्राम नाजिलगज थाना जनताविहार जिला छपरा बिहार हाल पता ग्राम अटटा सैक्टर 27 नोएडा
3. सज्जात आलम पुत्र मौ0 कय्युम नि0-खैरा पोस्कापुर थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार हाल अटटा सैक्टर 27 नोएडा
4. उमेश पुत्र कन्हैयालाल शर्मा नि0-ग्राम अमरतपुर थाना चन्डोस जिला अलीगढ हाल पता भारत पैट्रोल पम्प के सामने लिंक रोड साहिबाबाद जिला गाजियाबाद
*बरामदगी का विवरण*
1. 25 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के
2. 12 एटीएम/डेबिट कार्ड विभिन्न बैको के
3. 4 पैन कार्ड, 03 आधार कार्ड
4. 05 भारतीय निर्वाचन आईडी
5. 04 चैक बुक विभिन्न बैको के
6. 02 इन्टरनेट डिवाइस जिओ कम्पनी
7. 08 सिम कार्ड वोडाफोन व जिओ कम्पनी
8. 02 पैन ड्राईव
9. 01 रबर स्टाम्प मोहर
10. एक गाडी थार जिप न0 यूपी 76 एडी 4242
11. उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 197100/- रूपये