171 डीलर को होम डिलीवरी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन करने के लिए किया गया चिन्हित

 गौतमबुधनगर : सभी डीलर के 535 डिलीवरी मैन घर-घर करेंगे सप्लाई।आम नागरिक अपने अपने क्षेत्र के डीलर के फोन नंबर एवं ऐप के माध्यम से सुविधा कर सकते हैं प्राप्त कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के द्वारा आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद के समस्त नागरिकों को सभी आवश्यक खाद्य सामग्रियां सरलता एवं घर पर ही उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए 171 वेंडर्स को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी डीलर्स के 535 होम डिलीवरी मैन घर घर तक आवश्यक खाद्य पदार्थ पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा जनपद में  बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश, मोर हाइपरमार्ट, हनी मनी टॉप, काउंट्री डिलाइट, आईटीसी, मिल्क बास्केट, बिग बॉस्केट आदि से घर-घर ऑनलाइन डिलीवरी प्रारंभ कराई गई है। जनपद के समस्त नागरिकों की सुविधा के लिए सभी बेंडर के मोबाइल नंबर एवं सेक्टर तथा एरिया की जानकारी पीडीएफ फाइल में डीएम वार रूम के माध्यम से सभी नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही है। आम नागरिक जिला प्रशासन के द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।