युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

 गौतमबुद्धनगर  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें चारों विकास खंडों से आए हुए लगभग 200 प्रतिभागियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।


       


*समापन के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी दादरी, नेहा सिंह, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता नागर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में  विजई प्रतिभागियों को ट्रैकसूट ,टीशर्ट ,मेडल, सर्टिफिकेट आदि पुरस्कार स्वरूप वितरण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने की शुभकामना दी एवं राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाज का नाम ,अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया ।मुख्य विकास अधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे विशेषकर लड़कियां जो कि ग्रामीण अंचलों से प्रतिभाग करें और एक जागरूकता पैदा करें, जिससे कि समाज व देश लाभान्वित हो सके। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार के द्वारा दी गई है।