वारबॉय x देवम, रेड बुल स्पॉटलाइट 2019 के विजेता, ग्रेटर नोएडा में अपनी पहली एल्बम टूर ‘आउट ऑफ द ब्लू’ का प्रदर्शन किया February 08, 2020 • FACE WARTA news ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण ) वारबॉय x देवम, रेड बुल स्पॉटलाइट 2019 के विजेता, जिन्होंने हाल ही में अपनी पहली एल्बम ‘आउट ऑफ द ब्लू’ को रिलीज़ किया है, आज शाम ग्रेटर नोएडा में शिव नादर विश्वविद्यालय में उन्होंने उसी एल्बम के गीतों का प्रदर्शन किया। यह शो उनके एल्बम का हिस्सा था, जो अब तक मुंबई और पुणे में हुआ था और अब बेंगलुरु और अधिक शहरों में भी लाइन्ड अप है। उन्होंने लोगो की ज़िन्दगी से रिलेटेड रैप के बोल और शानदार म्यूजिक जैसे ‘एक छोटी सी उम्मीद’ और ‘हार नहीं माननी है’ जैसे संगीत ट्रैक से लोगो को खूब आकर्षित किया ।