वाणिज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन वृद्वि हेतु व्यापारी सम्पर्क तथा जागरुकता अभियान किया जा रहा है निरन्तर संचालित

गौतमबुद्धनगर जिले के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर नोएडा अजय कुमार लाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वाणिज्य कर विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर संचालित किये जा रहे पंजीयन वृद्वि हेतु व्यापारी सम्पर्क तथा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक खण्ड द्वारा प्रत्येक सप्ताह दो-दो कैम्प का आयोजन योजनाबद्ध तरीके से जनपद के प्रमुख बाजारों में प्रभावशाली तरीके से आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें व्यापारियों तथा व्यापार मण्डलों द्वारा भी पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया जा रहा है। इस क्रम में अभियान शुरु होने से 5 फरवरी 2020 तक 134 कैम्पों तथा सेमिनारों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है। इन आयोजित कैम्पों में कुल 499 अपंजीकृत व्यापारियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ सक्रिय रुप से प्रतिभाग किया गया है। पंजीयन प्राप्ति हेतु व्यापारियों के उत्साह का स्तर इस तथ्य से भी प्रमाणित होता है कि विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के भ्रमण/स्थलीय सत्यापन पर कुल पंजीयन योग्य अपंजीकृत व्यापारी 3110 पाये गये जबकि इस अवधि में जनपद में कुल 5370 व्यापारियों दवारा पंजीयन प्राप्त किया गया। पंजीयन के इस अभियान में लोकल व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों का सहयोगात्मक तथा विभाग के अधिकारियों के अथक प्रयास का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एडीशनल कमिश्नर वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर जोन नौएडा विनय कुमार द्वारा अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि वे अनवरत कैम्पों के आयोजन के माध्यम से तथा व्यापारियों से सीधे सम्पर्क के माध्यम से इस पंजीयन अभियान को पूर्ण सफल बनाते हुए शासन द्वारा निर्धारित पंजीयन लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।