गौतमबुद्दनगर: जिले के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर विभाग अजय कुमार लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाणिज्य कर विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा अनवरत चलाये जा रहे व्यापारी सम्पर्क तथा
पंजीयन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 6 फरवरी 2020 को सैक्टर-12 नोएडा एडा के विभागीय कार्यालय भवन में स्थित खण्ड-5,6,7,8 तथा 9 द्वारा हरौला, सैक्टर-5 नौएडा में विशाल पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों तथा व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में जोन के खण्ड-14, नौएडा के अधिकारियों द्वारा द्वार पर पंजीयन के स्लोगन के साथ गेझा मार्केट, सैक्टर-93 नौएडा में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में सांय 4 बजे तक लगभग 150 व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अयोजित शिविरों में विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त जिला गौतमबुद्धनगर के विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।