ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी मे चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 2 बदमाशो को रूकने का इशारा किया गया परंतु मोटर साइकिल सवार बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग मे दोनो बदमाश पैर मे गोली लगने के कारण घायल/गिरफ्तार, दोनो बदमाशो को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पूछताछ मे जानकारीहुयी की 1.सत्यम पुत्र दिनेश निवासी मानसरोवर पार्क थाना कविनगर गाजियाबाद2. रविन्द्र गुप्ता उर्फ मामा पुत्र महेन्द्र प्रताप गुप्ता निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड हाल पता पंचकुला कालोनी थाना बादलपुर। दोनो बदमाश जनपद गौतमबुद्धनगर से 25-25 हजार के इनामी है। दोनो अभियुक्त लूट के मुकदमे मे वांछित चल रहे थे। रविन्द्र गुप्ता के खिलाफ लगभग 15-20 मुकदमे है जो कि गाजियाबाद से भी वांछित चल रहा है। अभियुक्तो के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 02 कंट्री मेड पिस्टल एवं कुछ कारतूस बरामद हुये है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
बरामदगीः-
1. 02 कंट्री मेड पिस्टल मय 06 जिंदा कारतूस मय 02 खोखा कारतूस लगभग।
2. 01 पेशन प्रो मोटर साइकिल।
3. 01 मोबाइल