कपिल मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि हम तीन दिन का अल्टीमेटम देते हैं और फिर धरना प्रदर्शन वालों को हटाने में वो किसी की नहीं सुनेंगे इसी के बाद उत्तर पूर्वी इलाकों में हिंसा देखने को मिली थी इस बयान को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सख्ती बरती थी हाई कोर्ट ने इन बयानों को अदालत में भी चलवाया था इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को भड़काऊ भाषणों पर एक्शन लेने को कहा था विपक्ष के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया तो वहीं बीजेपी अब आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन पर निशाना साध रही है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अब कहा है कि पार्टी ने भड़काऊ बयानों को गलत बताया है लेकिन ताहिर हुसैन के घर पर हिंसा की चीज़ें मिली हैं ऐसे में इन दो घटनाओं की तुलना नहीं हो सकती है शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है लोगों को उकसाने का आरोप है हत्या का केस भी चल रहा है उनके घर पर काफी कुछ मिला है ऐसे में इसकी कैसी तुलना कर रहे हैं रविशंकर प्रसाद ने ये बात एक सवाल के जवाब में कही दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर केस दर्ज किया है पार्षद पर हिंसा भड़काने और हत्या का केस दर्ज किया गया है हिंसा के दौरान भीड़ का शिकार हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में ताहिर हुसैन पर केस दर्ज हुआ है
ताहिर हुसैन और कपिल मिश्रा पर एक तरफ जब से हिंसा में ताहिर हुसैन का नाम आया है तो भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है बीजेपी के केंद्रीय राज्य के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं मनोज तिवारी ने मांग की है कि ताहिर के साथ साथ उसके आकाओं पर भी केस दर्ज होना चाहिए वहीं विपक्ष की ओर से बीजेपी के कपिल मिश्रा को निशाने पर लिया जा रहा है