ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम एसिड,पत्थर और ईंटें पुलिस ने जब्त की

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची टीम ने यहां से अहम सबूत जुटाएण् पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या की जांच कर रही हैताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है उनके खिलाफ हत्या आगजनी और हिंसा फैलाने का केस भी दर्ज है फॉरेंसिक की एक टीम भी उस जगह पर पहुंची जहां पर अंकित की हत्या हुई थी और वहां से सबूत जुटाए


सूत्रों ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं  अंकित की हत्या के अलावा पुलिस ने ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम एसिड पत्थर और ईंटें भी जब्त की हैं आरोप है कि इनका इस्तेमाल हिंसा में हुआ था पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे आज तक ने ही सबसे पहले बताया था कि इमारत का उपयोग हिंसा के दौरान किया गया था पत्थर और एसिड अभी भी छत पर रखे हुए हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जांच पूरी होने तक ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित भी कर दिया है बीजेपी नेताओं का आरोप है कि ताहिर ने हिंसा के लिए साजिश रची और हिंसा फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले के आरोपी ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि हत्या आगजनी और हिंसा फैलाने के आरोप का सामना कर रहे पार्षद ताहिर हुसैन एक करोड़पति हैं और 2017 के नगर निगम चुनाव के समय दाखिल हलफनामे के अनुसार उनके पास करोड़ों की संपत्ति है


पार्षद ताहिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वह 20 साल पहले जिले के गांव पौरारा में रहता था इसके बाद रोजी-रोटी के जुगाड़ में मजदूरी करने दिल्ली आ गया तब दिल्ली के करावल में ही परिवार के साथ रह रहा है।