श्वेता स्ट्राइकर्स  और रजनीश रेबेल्स के बीच खेला गया  एक क्रिकेट मैच।

नोएडा ( भारत भूषण) ENNOBLEIP CONSULTANCY PVT. LTD., NOIDA के द्वारा  टीम कल्चर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नोएडा क्रिकेट ग्राउंड में श्वेता स्ट्राइकर्स  और रजनीश रेबेल्स के बीच खेला गया  एक क्रिकेट मैच।



कम्पनी की सी.ई.ओ. श्रीमती श्वेता सिंह के द्वारा विजेता टीम रजनीश रेबेलस को सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट बैट्समैन, अभिषेक मिश्रा, बेस्ट बॉलर तनिष्क विश्वास तथा बेस्ट फील्डर उज्ज्वल तिवारी  को भी सम्मानित किया गया। आयोजित मैच में सहायक निदेशक सूचना मीना विश्वास के सुपुत्र तनिष्क विश्वास के द्वारा बेस्ट बॉलर का है अवार्ड प्राप्त किया गया है।