शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कृत संकल्पित

गौतबुद्धनगर: डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण नियमित रूप से कर रहे हैं खाद्य पदार्थों की जांच, दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में जारी ऑटो एक्सपो में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के अधिकारी  कर्मचारी गण एवं  जन सामान्य के लिए शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा परिसर में संचालित स्थाई एवं अस्थाई खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।



विभाग की टीमों द्वारा प्रातः से शाम तक निर्माण एवं वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थों का परीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम मे सैनिक सिंह एवं प्रीति खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा  परिसर में स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर ऑटो एक्सपो की अवधि तक विभाग द्वारा निरंतर सघन निरीक्षण किया जाता रहेगा। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा के द्वारा दी गई है।