गौतमबुद्धनगर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे पेंशन माह के अंतर्गत समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही। श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा तहसील दादरी एवं सदर में कोटेदारों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक, योजना की दी गई व्यापक जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फरवरी माह को पेंशन माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस श्रृंखला में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर विगत दिवस दिनांक 03/02/2020 को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना/लघु व्यापारी मानधन योजना (PMSYM/NPS TRADERS) के प्रचार प्रसार हेतु तहसील सदर गौतबुद्धनगर में उप जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी की अध्यक्षता में क्षेत्र के कोटेदारों की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र द्वारा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम एल पाल, पूर्ति निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा, VLE उम्मेद अली और क्षेत्र के समस्त कोटेदार उपस्थित रहे। इसी प्रकार दादरी तहसील उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम एल पाल एवं पूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी उपस्थित रहे, जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र द्वारा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।