सीएसआर अंतर्गत गांव पाली में 108 बच्चों के दांतों की जांच की गयी

एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती पाली गांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 फरवरी, 2020 को किया गया।



इस शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा. शशांक दीक्षित ने 108 बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ दवाई और माउथवाश दिया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य फजरुद्दीन एवं संजीव शर्मा सहित अधिकारी (सीएसआर) डी सी सैनी ने शिविर आयोजन में सहयोग दिया।