सरकार की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत डीएम बीएन सिंह के अनुरोध पर शासन ने छात्रवृत्ति आवेदन में दिया सुधार का मौका

 गौतमबुद्धनगर:  अवगत कराना है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के ऐसे छात्र जिनका डेटा पूर्व नियोजित समय सारिणी अंतर्गत संस्थान विभाग को अग्रसारित नही कर पाए थे , वे संस्थान उन छात्रों का डेटा 3 फरवरी2020 से 5 फ़रवरी 2020 तक अग्रसारित कर सकेंगे।



ऐसे छात्र जिनके आवेदन में कोई त्रुटि हो गई थी एवं समय रहते ठीक नही कर पाए थे , वे छात्र 11 फरवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक अपने आवेदन में कई गई त्रुटियों को सही कर सकते है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 जनवरी 2020 को छात्रवृत्ति पोर्टल बंद हो जाने के कारण जनपद के लगभग 3500 छात्र/छात्राएं वेरिफिकेशन होने से शेष रह गए थे। उक्त के सम्वन्ध में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह द्वारा छात्र हित मे छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने हेतु शासन से अनुरोध किया गया था। इस संबंध में जनपद में संचालित संस्थानों के साथ विगत दिवस दिनांक 03.02.2020 को बैठक कर संस्थानों को निर्देश दिए गए कि समय सारिणी का छात्रों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में छात्र योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गयीं।