नोएडा में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही वहां पहुंचे कार्यकर्ता व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष के द्वारा संबोधित किया गया । भारत की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए हाल ही में हुए दिल्ली में दंगे के बारे में बताया कि यह दंगा पहले से प्रायोजित था हमारे देश में एक शक्तिशाली राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है और वह वर्तमान में दिल्ली के आसपास दिल्ली में रुके हुए हैं उसका फायदा उठाते हुए एक विशेष समुदाय के द्वारा दंगा भड़काया गया जिसमें करोड़ों के माल का नुकसान हुआ है कई लोगों की जान चली गयी ।महीनों से चल रहे जगह-जगह प्रदर्शनों के बारे में भी बोला राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष ने बताया कि यह एक सोची-समझी साजिश है जिसके तहत महिलाओं को बाहर निकाला जा रहा है जिससे कि पुरुष सुरक्षित रहें और वह बाहर की लड़ाई लड़ सकें सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर पिछले कई महीनों से संपूर्ण भारत में धरना प्रदर्शन चल रहे हैं जबकि सत्यता को बिना जाने हुए यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया और उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य रामनवमी से शुरू हो रहा है इसके लिए विहिप के द्वारा जो भी सहयोग किया जाएगा बो करेगी । मंदिर निर्माण के लिए विहिप अपना श्रमदान भी करेगी । विहिप ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है राम मंदिर के लिए ।
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत