प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों मे अधिक से अधिक जनमानस को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुॅचाने की कार्यवाही करें अधिकारी।

गौतमबुद्धनगर :जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कैम्प कार्यालय नोएडा में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीगण एवं चिकित्सा अधिकारीगण तथा सभी चिकित्सक अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर सभी स्वास्थ्य योजनाओं का सरकार की मंशा के अनुरूप जनसामान्य तक लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।



इस कार्य में यदि कहीं पर भी लापरवाही एवं शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।डीएम ने कहा कि जितनी भी बायोमैट्रीक अटेंडेंट सभी सीएसची, पीएचसी व अन्य अस्पतालों में हो रही है उनकी समीक्षा भी की जाये। लगातार कम अटेंडेंस होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में कुल प्रसूताओं का कितना पंजीयन हुआ तथा इन प्रसूताओं में कितनो का टीकाकरण हो गया है की जानकारी ली गयी। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त नर्सिंग होमो पर बायोमेडिकल वेस्ट का सम्पूर्ण निस्तारण नियमिता से कराये जाये तथा इनके  यहां जो भी सफाई कर्मचारी लगाये गए है उनको बायोमेडिकल वेस्ट के विषय मे सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये और बिना प्रशिक्षण के कोई भी सफाई कर्मचारी न रखा जाये। उन्होंने निर्देश देते हुये यह भी कहा कि जो भी सीएसची, पीएचसी संचालित हो रही है सभी सीएचसी एवं पीएचसी मानकों के अनुसार संचालित होकर जनसामान्य को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आसानी के साथ उपलब्ध की कार्यवाही की जायंे।जिलाधिकारी ने  बैठक में  कहा कि  सरकार की ओर से  दवाइयों के लिए  पर्याप्त बजट  की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अतः सभी सरकारी अस्पतालों पर पर्याप्त मात्रा में  दवाइयों की उपलब्धता  बनाए रखने के संदर्भ में चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित करते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में  मानकों के अनुसार दवाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार एवं शासन की मंशा का लाभ जनता को सीधे एवं आसानी के साथ उपलब्ध हो सके। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था भी मानकों के अनुसार बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि सरकार के द्वारा जनता के लिए अनेकों स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुॅचाने के उद्देश्य से वर्तमान विभिन्न अभियान संचालित किये जा रहें हैं, सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की स्वास्थ्य अभियानों का व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराना भी सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिक स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ अर्जन कर सकें और सरकार की मंशा की पूर्ति हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के निर्देशांे के अनुपालन मे प्रत्येक रविवार को समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, इनकी महत्ता को बढाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करायें, ताकि अधिक से अधिक जनमानस मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों मे पहुॅचकर अपना ईलाज कराते हुये सरकार की इस महत्वाकाक्षी योजना का भरपूर लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की एम्बुलेंस संचालिज की जा रही है, इनके सम्बन्ध में भी चिकित्साधिकारियों के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जायें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संचालन करते हुये विस्तार परक रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रमो जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नेपाल सिंह, डाॅ ढाका, डाॅ श्रिरीश जैन तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।