नोएडा ( भारत भूषण):नोएडा /सेक्टर 50एफ ब्लॉक की 78 00 सो वर्ग मीटर जमीन सो झुग्गियां एवं हाई राइज बिल्डिंग का मेटेरियल काफी लंबे समय से डालकर उक्त जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर रखा था जिसे शुक्रवार को
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने खाली करा दिया इसकी शिकायत प्राधिकरण से सेक्टर वासियों ने की थी
जमीन की कीमत लगभग एक अरब, 24 करोड़ रुपए बताई गई है
उक्त जमीन पर एम बीएनस टीवरटन सेल्स ऑफिस बनाने वाले लगभग 100 झुग्गी बनाकर रह रहे थे
पास में ही हाई राइज बिल्डिंग का मेटेरियल भी उसी में काफी लंबे समय से डाल रहे थे
और उक्त सेल्स ऑफिस को बनाने वाले मजदूर भी करीब वहां लगभग 100 झुग्गी बनाकर रह रहे थे
जबकि यह नोएडा प्राधिकरण की अर्जित जमीन है इस पर सेक्टर 50 के निवासियों ने प्राधिकरण में कई बार शिकायत की लेकिन कब्जे को काफी समय से अधिकारी व कर्मचारी भी नहीं हटवा पाए
इसके बाद नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने यह कार्य ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह को सौंपा
उन्होंने शुक्रवार को वहां पहुंचकर हाई राइज बिल्डिंग बनाने वाले सेल्स ऑफिस के मालिक को बुलाकर तुरंत खाली कराने को कहा और वहां से तुरंत कब्जा प्राप्त जमीन को खाली करा दिया गया
उक्त जमीन पर फैकल्टी एवं पार्किंग बनाई जाएगी
कबजा हटने के बाद जब सेक्टर 50 के निवासियों से पूछा गया तो उन्होंने ने ओएसडी का आभार प्रकट किया
और कहा कि नोएडा के ओएसडी लगन सील अधिकारी हैं
जो लगन और मेहनत से सुबह से लेकर देर रात तक कार्य में जुटे रहते हैं
सेक्टर वासियों का कहना था कि ऐसी अधिकारी प्राधिकरण में कम ही देखने को मिलते हैं सेक्टर वासियों का कहना था कि वह इस अतिक्रमण को काफी समय से हटाने की मांग कर रहे थे लंबे समय के बाद यहां से अतिक्रमण हटाया गया