ग्रेटर नौएडा (फेस वार्ता भारत भूषण):-ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में ग्राम फतेपुररामपुर के खसरा संख्या 48 पर.अवैध निर्माण होने के कारण 45 मीटर सडकका निर्माण वर्ष 2007 से लम्बि तथा।जिसके कारण सैक्टर टैकजोन-2 व ईकोटैक-1 एक्स.-1 के उद्योगो को आगमन तथा कच्चेमाल एवं तैयार माल को लानेलेजाने में असुविधा हो रही थी।
दिनांक 30.01.2020 को श्रीपाल सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक वर्क सर्किल-7 के नेतृत्व में खसरा संख्या- 48 में 2000 वर्ग मीटर पर हो रहे अवैध निर्माण को जिलापुलिस के सहयोग से ध्वस्त किया गया।आगामी 2 माह में उक्त सडक बका निर्माण पूर्ण कर दिया जायेगा।परियोजना विभाग द्वारा उक्त अवैध निर्माण ध्वस्त करते हुये लगभग रू0 2.00 करोड़ की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है।
उक्तअवैध निर्माण को ध्वस्त करने में जिला प्रशासन एवं पुलिसका भी सहयोग प्राप्त हुआ है।प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण की अधिसूचित जगह पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही टैकजोन-कब्जा करने की कार्यवाही की जाय।