फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग

दिल्ली - निर्भया केस के दोषियों की फांसी में लगातार देरी देखने को मिल रही हैण् वहीं अब दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की हैण् इस याचिका में पवन गुप्ता ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है दरअसल निर्भया रेप केस के चार दोषियों की फांसी की तारीख नजदीक आ रही हैण् दिल्ली की एक अदालत ने नया डेथवारंट जारी करते हुए 3 मार्च की सुबह फांसी दिए जाने का ऐलान किया था हालांकि इससे पहले भी डेथ वारंट जारी हुए लेकिन फांसी टलती रही


 पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है ऐसे में माना जा रहा है कि दोषियों की सांसों की मियाद थोड़ी और बढ़ सकती दरअसल दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट याचिका नहीं लगाई थी और न ही राष्ट्रपति से दया की गुहार की है वकील एपी सिंह का कहना है कि पवन गुप्ता ने अपनी याचिका में एक बार फिर घटना के वक्त नाबालिग होने की बात उठाई है एपी सिंह का कहना है कि घटना के वक्त पवन 18 साल से कम उम्र का था