पीआईएसए 2021 की तैयारियों की समय-समय पर समीक्षा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये

नई दिल्ली:- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन के लिए ओईसीडी कार्यक्रम (पीआईएसए) के प्रभाग प्रमुख और कॉर्डिनेटर एंड्रियास श्लेचर से मुलाकात की। पीआईएसए 2021 के लिए भारत की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए पीआईएसए के कॉर्डिनेटर के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री की यह पहली बैठक थी। एंड्रियास श्लेचर ने पीआईएसए 2021 के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की और इस बारे में भारत के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने पीआईएसए परीक्षा के लिए भारत के उत्‍साह और कड़ी मेहनत के बारे में प्रसन्‍नता जाहिर की। उन्‍होंने मंत्रालय की विभिन्‍न पहलों और सीबीएसई द्वारा परीक्षा प्रणाली में सुधार शुरू करने तथा योग्‍यता आधारित शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने के बारे में संतोष व्‍यक्‍त किया।


उन्‍होंने पीआईएसए प्रतियोगिता की तैयारियों में ओईसीडी की सहायता उपलब्‍ध कराने का वायदा किया। उन्‍होंने कहा कि भारत में शिक्षा के विकास के लिए बहुत अच्‍छा माहौल है और सभी संबंधित हितधारक इस दिशा में बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत में आमागी पीआईएसए 2021 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी अच्‍छी क्षमता है।