गौतमबुद्धनगर :अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ अध्यक्ष, गठित नीलामी समिति गौतमबुद्धनगर के द्वारा सर्वसाधारण को जानकारी दी है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 6ए के तहत विभिन्न न्यायालयों द्वारा राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी दिनांक 18 मार्च 2020 को कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में स्थित सभागार कक्ष में प्रातः 11:30 बजे से होगी। उक्त नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए जिला पूर्ति अधिकारी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय कक्ष संख्या 134, 135 कलेक्ट्रेट सूरजपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
न्यायालयों द्वारा राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी दिनांक 18 मार्च 2020 को कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में स्थित सभागार कक्ष में प्रातः 11:30 बजे से होगी।