नोएडा लोक मंच द्वारा शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा

नोएडा (बी पी सूर्यवंशी):नोएडा लोक मंच अपने स्वास्थ्य प्रकल्प 'आरोग्यम' के अन्तर्गत दिनांक 08/02/2020 को एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन धर्म पब्लिक स्कूल गांव चौड़ा सेक्टर 22 नोएडा में सुबह 8:30 से 2 बजे तक आयोजित कर रहा है।


शिविर में जनरल फिजिशियन, नेत्र,दंत, एक्यूप्रेशर, होम्योपैथी, आयुर्वेद व स्त्री रोग के योग्य चिकित्सक छात्रों व आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच करेंगे तत्पश्चात निशुल्क दवा तथा स्वास्थ्यवर्धक दवाओं का वितरण किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रवेक कल्प, कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान सेक्टर 71 नोएडा, तिरुपति आई सेंटर सेक्टर 33 नोएडा तथा झा ऑप्टिकल के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ श्रीकांत शर्मा तथा डॉ मोहिता शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।