नोएडा ( बी पी सूर्यवंशी)। नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से हुई बैठक में कर्मचारी हित के मुद्दों पर सकारात्मक रूख को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में कर्मचारी हित के कार्यों के निस्तारण हेतु सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन द्वारा आहूत आम सभा अब दिनांक 11-02-2020 के स्थान पर 18-02-2020 को दोपहर 1:00 बजे मुख्य प्रशासनिक भवन नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर आयोजित की जाएगी।
कार्यकारिणी बैठक के दौरान अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव महेशचंद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा वीरपाल सचिव बिजेंद्र लोहिया प्रमोद यादव कोषाध्यक्ष थान सिंह राकेश भाटी आरके भासने,ईश्वर ,बिजेंद्र शर्मा विवेक कुमार नंदलाल रक्षा नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।