प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जब से शादी हुई है दोनों के एज गैप को लेकर हमेशा बात होती आई है बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 37 साल की हैं जबकि अमेरिकी सिंगर निक जोनास की उम्र 27 साल है लेकिन निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की केमेस्ट्री कमाल की है और दोनों एक साथ खूब जमते भी हैं लेकिन निक जोनास ने पहली बार प्रियंका चोपड़ा के उम्र में उनसे दस साल बड़े होने को लेकर रिएक्शन दिया है निक जोनास ने हाल ही में रियलिटी शोद वॉयस को जज करना शुरू किया है और वह इसमें नए कोच तथा जज हैंद वॉयस में निक जोनास के अलावा जॉन लेजंड और ब्लेक शेल्टन भी कोच हैं निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एज गैप की बात अपने प्रतिद्वंद्वी कोच केली कलार्कसन के साथ बातचीत के दौरान दी ऑडिशन के दौरान एक शख्स आया और उसी दौरान उम्र को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई यह शख्स एक पास्टर था और निक ने बताया कि उन्हें क्रिश्चयन ग्रुप का सॉन्ग खूब पसंद आया यही नहीं उन्होंने कुछ लाइनें गुनगुना भी दीं इस पर उस शख्स ने निक को ओल्ड स्कूल कहा इस पर केली ने निक जोनास से पूछा कि मैं 37 की हूं और तुम 27 के है न इस पर निक ने तुरंत जवाब दिया और बोले. मेरी बीवी 37 साल की हैं और यह बहुत ही कूल है इस तरह उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी
हालांकि इस एज गैप को लेकर प्रियंका चोपड़ा पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है और लोगों की बातें भी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है
मेरी बीवी 37 साल की हैं और यह बहुत ही कूल -निक जोनास